उप्स मोमेंटफैशनबॉलीवुडमस्तीमॉडललाइफस्टाइल

देर रात उर्फी जावेद को फेल करने के लिए बदन पर सितारे लपेटे पहुंच गईं पूनम पांडे, मच गया बवाल

Poonam Pandey Bold Photo: पूनम पांडे और उर्फी जावेद दोनों ही दोनों ही ऐसा नाम है जो अपनी बोल्डनेस के लिए हर तरफ मशहूर हैं. वहीं जब दोनों एक ही महफिल में पहुंच जाएं तो ग्लैमर का डोज भी डबल हो जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला.

दरअसल, शनिवार देर रात मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया था. इस अवॉर्ड इवेंट में तमाम सेलेब्स ने शिरकत की लेकिन सबसे ज्यादा लइमलाइट उर्फी जावेद और पूनम पांडे ने ही बटोरी. इस दौरान दोनों के लुक्स सामने आए हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

देर रात उर्फी जावेद को फेल करने के लिए बदन पर सितारे लपेटे पहुंच गईं पूनम पांडे, मच गया बवाल

उर्फी जावेद का लुक

उर्फी जावेद के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इस दौरान ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी में गजब के बोल्ड लुक में दिखाई दीं. इस दौरान उर्फी जावेद ने ब्रालेट लुक का ब्लाउज कैरी किया था. पोजे देते वक्त उर्फी साड़ी का पल्लू संभालते दिखीं.

उन्होंने नाक में नथ और झूमर पासा पहना हुआ था. बालों का उन्होंने बन बनाया. इस कार्यक्रम के दौरान उर्फी का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह पपराजी के साथ पोज दे रही हैं. इस दौरान सभी उर्फी को चीयर करते हैं.

पूनम पांडे का लुक

वहीं पूनम पांडे के लुक की बात करें तो वो इस दौरान ग्लिटर लुक में दिखाई दीं. पूनम पांडे ने डीप नेक और हाई स्लिट गाउन पहने हुआ था. इस रिवीलिंग ड्रेस में ये एक्ट्रेस अपनी क्लिवेज फ्लॉन्ट करती नजर आई. पूनम पांडे का इस लुक को नेटिंजस उर्फी जावेद के लुक के साथ कंपेयर कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Manoranjan Tak अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

ये भी पढ़ें:

Parineeti Chopra Oops Moment: जालीदार ड्रेस में बिना ब्रा के ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई परिणीति चोपड़ा

महेश भट्ट का विडियो शेयर कर कंगना रनौत ने खोली उनकी पोल, कहा “आखिर क्यों छिपा रहे है अपना असली नाम”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button