Ruhi Singh Bold Photoshot: बिकिनी पहन रूही सिंह ने कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरों हुई वायरल

Ruhi Singh Bold Photoshot: एक्ट्रेस रूही सिंह (Actress Ruhi Singh) ने हाल ही में अपनी बिकिनी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस रूही सिंह का बिकिनी (Ruhi Singh in Bikni) में कातिलाना अंदाज किसी की भी दिलों की धड़कनें बढ़ा सकने का क्षमता रखता है।
Actress Ruhi Singh Bold Photoshot
रूही सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर रूही सिंह का 2.1 मिलियन (Ruhi Singh Instagram) फॉलोवर्स हैं। बिकिनी लुक हो या सिंपल लुक, एक्ट्रेस रूही सिंह किसी भी ड्रेस को कैरी करने में बिल्कुल नहीं झिझकती हैं।
फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) में फर्स्ट रनरअप रहने के बाद उन्होंने मिस मॉडल ऑफ वर्ल्ड (Miss Model Of World) का खिताब भी अपने नाम किया। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी पॉपुलर हैं। उनकी एक एक तस्वीर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती है।
देर रात उर्फी जावेद को फेल करने के लिए बदन पर सितारे लपेटे पहुंच गईं पूनम पांडे, मच गया बवाल
एक्ट्रेस रूही सिंह का जन्म साल 1991 में जयपुर राजस्थान में हुआ था। शुरूआती पढाई जयपुर से करने के बाद रूही मुंबई यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए बाहर चली आईं।
एक्ट्रेस को बचपन में गायकी का बहुत शौक था। लेकिन, किस्मत में कुछ और ही लिखा था और उनकी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री हो गई।रूही सिंह मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स से हिंदी सिनेमा में एंट्री कर चुकी हैं।
पूर्व मिस इंडिया (Miss India Ruhi Singh) ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। शेयर होने के साथ ही ये तस्वीरें वायरल हो गईं हैं। इन पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं की ये तस्वीरें गोवा की है, जिसका जिक्र उन्होंने खुद किया है।
ये भी पढ़ें:
Urvashi Dholakia उर्फ़ कोमोलिका 42 साल की उम्र में बिकिनी पहन उड़ा रही है फैंस की नींदें
Disclaimer: Manoranjan Tak किसी भी प्रकार के जिम्मेदारी से मुक्त है।
One Comment